logo

*चोरी-नकबजनी की वारदात करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही, तीन आरोपी गिरफ्तार, करीब 12 लाख कीमत का सोने व चांदी का चो

*चोरी-नकबजनी की वारदात करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही, तीन आरोपी गिरफ्तार, करीब 12 लाख कीमत का सोने व चांदी का चोरी गया माल बरामद।*
चित्तौड़गढ़। दिनदहाड़े एक मकान से करीब 12 लाख के सोने व चांदी के जेवरात एवं नगद रुपए चोरी करने की वारदात में कपासन थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को मंगलवार को हथियाना से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी गया संपूर्ण माल बरामद कर लिया। आरोपी करीब 20 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी व 12 हजार रुपये नगद चुरा कर ले गए थे।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि हथियाना थाना कपासन निवासी नारायण लाल पुत्र भैरुलाल जाट के मकान के कमरे में रखी एक लोहे की अलमारी से 17 अगस्त को दिन के समय सोने व चांदी के जेवरात एवं नकद राशि चोरी कर ले जाने की घटना को गंभीरता से लिया जाकर थानाधिकारी कपासन को उक्त घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए।
थानाधिकारी कपासन फूलचंद टेलर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में मामले का खुलासा करने के लिए थाना कपासन के पुलिस जाब्ता एएसआई भवानी सिंह, कॉन्स्टेबल शैतान सिंह, गजेंद्र, सोनाराम, देवीलाल, मानवेंद्र, किशन की टीम का गठन किया गया।
घटना में जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो हथियाना के ही निवासी तीन आरोपियों ने उक्त वारदात करना कबूला है। जिस पर तीनों आरोपियों हथियाना थाना कपासन निवासी 19 वर्षीय मोहनलाल पुत्र नारायण ढोली, 21 वर्षीय गोपाल पुत्र जीवनदास वैष्णव व 28 वर्षीय राजू पुत्र शंकर लाल सालवी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 20 तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण (जिसमें सोने के दो टड्डे, रामनामी, मांदलिया, चैन, मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमकिया, बोर व दो चांदी के कंदोरे) तथा 12 हजार रुपये नगद बरामद कर लिए है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

0
18280 views
  
1 shares